Friday, 6 January 2023

Hba1c ब्लड टेस्ट (HbA1c blood test in hindi)

 Hba1c टेस्ट जो कि खून में शुगर की मात्रा या लेवल को मापने के लिए किया जाता है रक्त में शुगर लेवल जितना अधिक होगा hba1c का लेबल उतना अधिक बनेगा hba1c उतनी अधिक मात्रा में बनता है hba1c टेस्ट से यह भी पता  चलता है कि पिछले 90 दिनों में शुगर लेवल कितने परसेंटेज तक गया है 

Hba1c टेस्ट का फुल फॉर्म (HbA1c test full form) 

ग्लाइकोसिलेटेड हिमोग्लोबिन या ग्लाइकटेड हमोग्लोबिन भी कहा जाता है

Hba1c टेस्ट क्यों किया जाता है 

Hba1c टेस्ट से पेशेंट या डॉक्टर डॉक्टर यह मालूम कर सकते हैं कि आप का शुगर लेवल पिछले 3 माह में कितना रहा आपको शुगर तो नहीं है या शुगर होने के चांस तो नहीं इसलिए यह टेस्ट डॉक्टर समय समय पर करवाते हैं

Hba1c टेस्ट क्या है what is HbA1c test in hindi



ब्लड में मौजूद ग्लाइकटेड हिमोग्लोबिन जो आपकी लाल रक्त कोशिकाओं (Red blood cells) मे प्रोटीन से चिपक जाता है जैसे आपके रक्त में शुगर का स्तर बढ़ता है आपका हीमोग्लोबिन ग्लूकोस से कोटेड होता जाता है Hba1c टेस्ट इसी कोटेड आरबीसी में मौजूद शुगर लेवल को मापता है ! 

प्री डायबिटीज prediabetes



Hba1c टेस्ट से ये भी पता चलता है कि आपका hba1c लेवल सामान्य से अधिक है लेकिन इतना नहीं कि दवाइयां मेडिसिन दी जाए इस लेवल को प्रीडायबिटीज कहते हैं इसको दिनचर्या (लाइफस्टाइल) में कुछ बदलाव करके एवं कुछ डाइट में बदलाव करके तथा (एक्सरसाइज) व्यायाम करके भी कंट्रोल किया जा सकता है इसलिए इस को फ्री डायबिटीज कहते हैं

Hba1c टेस्ट फॉर डायबिटीज (HbA1c test for diabetes) 

दुनिया भर में शुगर पेशेंट बढ़ते जा रहे हैं भारत में ही लगभग सात करोड़ शुगर पेशेंट , आजकल बदली हुई लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से युवा भी शुगर पेशेंट होते जा रहे हैं ,और कुछ अनुवांशिकता के कारण भी शुगर पेशेंट होते हैं ! शुगर का मुख्य कारण कहीं न कहीं केमिकल युक्त खाद्य पदार्थ कुछ बाजार में उपलब्ध कोल्ड ड्रिंक जिनमें शुगर की मात्रा अधिक होती है वह भी जिम्मेदार है, शुगर के लिए लोग खाली पेट और खाने के बाद टेस्ट कराते हैं और कुछ लोग रैंडम ब्लड शुगर टेस्ट बनाते हैं लेकिन इन टेस्टों में प्रजेंट शुगर लेवल ही आता है पिछले 3 महीनों में या 90 दिन में आपका शुगर लेवल कितने पर्सेंट गया है उसके लिए hba1c टेस्ट टेस्ट करा करें यह मालूम कर सकते हैं कि आपको डायबिटीज है या प्रीडायबिटीज है या नॉनडायबीटिक यह जानकारी आपको hba1c टेस्ट से ही लगती है! 

How much does HbA1c test cast (HbA1C test price) hba1c टेस्ट कितने का होता है

Hba1c टेस्ट के रेट पैथोलॉजी लैब ,हॉस्पिटल ,नर्सिंग होम पर डिपेंड करता है यह  लगभग ₹250 से ₹700तक होता है

Hba1c टेस्ट कैसे होता है 

यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिसमें नर्स डॉक्टर या पैथोलॉजी टेक्नीशियन पेशेंट की नस से ब्लड लेकर एक विशेष प्रकार की ट्यूब में रखते हैं जिसे EDTA या K2 कहते हैं ट्यूब में ब्लड क्लोट नहीं होता इस सैंपल से टेस्ट होता है इस टेस्ट मे 25 से 30 मिनट का समय लगता है


Hba1c की नार्मल रेंज what is HbA1c normal level

HbA1c ℅   4.0 - 5.6℅        normal
                   5.7 - 6.4 %      prediabetec
                   6.5% Or more ,diabetes
यदि आपका हीमोग्लोबिन a1c लेवल 5.6 ℅ कम है तो आप का शुगर नॉर्मल है आप डायबिटिक नहीं है और यही hba1c लेवल 5.7 % से 6.4℅ तक है तो आप prediabetes
की रेंज में है इस स्थिति में आपको बिना कोई दवाई के शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है कुछ खानपान में बदलाव और कुछ व्यायाम योग द्वारा कंट्रोल किया जा सकता हैं! 
जब आपका hba1c लेवल 6.5 ℅℅ या इससे ज्यादा हो तो आप डायबिटीज पेशेंट हो सकते हैं

Hba1c टेस्ट खाली पेट होता है क्या ? 

Hba1c टेस्ट के लिए कभी भी जा सकते हैं इसके लिए खाली पेट खाने के बाद या रेंडम कभी भी यह टेस्ट कर सकते हैं क्योंकि यह टेस्ट आपके हीमोग्लोबिन में स्थित  लाल रक्त कणिकाएं (RBCs)के ऊपर ग्लूकोज के कोटेड लेवल पर होता है! 

Hba1c टेस्ट कब करना चाहिए?

हीमोग्लोबिन a1c टेस्ट से हमको 3 महीने का शुगर लेवल पता चलता है ये टेस्ट करने के लिए आप किसी पैथोलॉजी लैब ,डॉक्टर या हॉस्पिटल से संपर्क कर सकते हैं अगर आप स्वस्थ और आपकी उम्र 40 से ऊपर है तो आप साल में 2 बार कर सकते हैं  अगर आप डायबिटिक है तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार ए टेस्ट रिपीट करा सकते हैं 

कुछ लक्षण जिनके चलते आप hba1c टेस्ट करा सकते हैं

1. आपको बार-बार पेशाब आए! 
2. कहीं चोट लग जाने पर घाव भरने में टाइम लड़ना ! 
3. याददाश्त कमजोर होना ! 
4. दुबलापन आंख में धुंधला दिखाई देना
5. लगातार वजन बढ़ने पर
6. अगर आपके परिवार में कोई शुगर पेशेंट है पहले से तब भी टेस्ट करा सकते हैं

क्या गर्भवती महिला की hba1c जांच कराई जाती है


प्रेगनेंसी के दौरान शुगर टेस्ट करने के लिए hba1c टेस्ट करा सकते है लेकिन इसके लिए ओजीटीटी(OGTT) ओरल ग्लूकोस टोलरेंस टेस्ट करते हैं

क्या hba1c टेस्ट घर पर कर सकते हैं

Hba1c टेस्ट घर पर नहीं किया जा सकता , यह डॉक्टर पैथोलॉजिस्ट या विशेषज्ञ की देखरेख में होता है यह बहुत बहुत ही सेंसिटिव टेस्ट है इससे पेशेंट डायबिटीज है या non-diabetic निर्भर करता है

Hba1c लेवल कम कैसे करें? 





Hba1c लेवल को कम करने के लिए नियमित व्यायाम करें ,पैदल चले ,स्विमिंग करें ,अच्छी नींद लें, पौष्टिक आहार करें और तनावमुक्त रहें
mbtTOC2();
class="schema-faq-code" itemscope="" itemtype="https://schema.org/FAQPage">

Hba1c टेस्ट क्या है?

ब्लड में मौजूद ग्लाइकटेड हिमोग्लोबिन जो आपकी लाल रक्त कोशिकाओं (Red blood cells) मे प्रोटीन से चिपक जाता है जैसे आपके रक्त में शुगर का स्तर बढ़ता है आपका हीमोग्लोबिन ग्लूकोस से कोटेड होता जाता है Hba1c टेस्ट इसी कोटेड आरबीसी में मौजूद शुगर लेवल को मापता है !

What is normal HbA1c level, hba1c नॉरमल रेंज

HbA1c ℅ 4.0 - 5.6℅ normal 5.7 - 6.4 % prediabetec 6.5% Or more ,diabetes यदि आपका हीमोग्लोबिन a1c लेवल 5.6 ℅ कम है तो आप का शुगर नॉर्मल है आप डायबिटिक नहीं है और यही hba1c लेवल 5.7 % से 6.4℅ तक है तो आप prediabetes की रेंज में है इस स्थिति में आपको बिना कोई दवाई के शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है कुछ खानपान में बदलाव और कुछ व्यायाम योग द्वारा कंट्रोल किया जा सकता हैं! जब आपका hba1c लेवल 6.5 ℅℅ या इससे ज्यादा हो तो आप डायबिटीज पेशेंट हो सकते हैं

HbA1c blood test in hindi

Hba1c टेस्ट जो कि खून में शुगर की मात्रा या लेवल को मापने के लिए किया जाता है रक्त में शुगर लेवल जितना अधिक होगा hba1c का लेबल उतना अधिक बनेगा hba1c उतनी अधिक मात्रा में बनता है hba1c टेस्ट से यह भी पता चलता है कि पिछले 90 दिनों में शुगर लेवल कितने परसेंटेज तक गया है

How much does HbA1c test cast? HbA1c test price

Hba1c टेस्ट के रेट पैथोलॉजी लैब ,हॉस्पिटल ,नर्सिंग होम पर डिपेंड करता है यह लगभग ₹250 से ₹700तक होता है

Hba1c टेस्ट खाली पेट होता है क्या?

Hba1c टेस्ट के लिए कभी भी जा सकते हैं इसके लिए खाली पेट खाने के बाद या रेंडम कभी भी यह टेस्ट कर सकते हैं क्योंकि यह टेस्ट आपके हीमोग्लोबिन में स्थित लाल रक्त कणिकाएं (RBCs)के ऊपर ग्लूकोज के कोटेड लेवल पर होता है!

क्या hba1c टेस्ट घर पर कर सकते हैं?

Hba1c टेस्ट घर पर नहीं किया जा सकता , यह डॉक्टर पैथोलॉजिस्ट या विशेषज्ञ की देखरेख में होता है यह बहुत बहुत ही सेंसिटिव टेस्ट है इससे पेशेंट डायबिटीज है या non-diabetic निर्भर करता है

नोट - 

यह लेख मेडिकल रेपोर्ट के आधार पर लिखा गया है कोई भी जाँच या ट्रीटमेंट लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले! 

Referenc renge according to American diabetes Association
and Who 

No comments:

Post a Comment

Thyroid symptoms

  Thyroid Disease Your thyroid creates and produces hormones that play a role in many different systems throughout your body. When your th...